जमशेदपुर 18 सितंबर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आर.वी.एस. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में पौधारोपण किया गया। जहां कॉलेज के चेयरमैन बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह ने विभिन्न फलदार पौधों को लगाया।
कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है। मोदी जी ने हमारे देश में शिक्षा एवं अन्य समस्याओं के प्रति कई सारे कार्य करते हुए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत किया है। डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं का लाभ लेते हुए हमारे देश के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हुए हैं। इसलिए आज हम लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 50 फलदार पौधों को लगाने का कार्य किया है।
यह भी पढ़ें : “ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदल कर रहेंगे” – भाजपा करेगी परिवर्तन यात्रा का आगाज।
यह इत्तेफाक की ही बात है कि विकास पुरुष नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के दिन हुआ है। इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह, डॉ.राजेश तिवारी, डॉ.सुधीर झा, विक्रम शर्मा, प्रणव कुमार गौतम, सुशांत महंती, राजेश सिंह, मनोज सोनी, शिवाजी बॉस, वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।