भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जमशेदपुर महानगर ज़िलाध्यक्ष श्री अमित शर्मा का प्रेस वक्तव्य।

जमशेदपुर : 9 जून, 2024जबसे जिला प्रशासन ने शंख मैदान पार्क और चिल्ड्रेन पार्क में प्रवेश करने वाले वयस्कों और बच्चों से सूर्य मंदिर समिति द्वारा की जा रही अवैध वसूली बंद करा दिया है तबसे सूर्य मंदिर के नाम पर वर्षों से कमाई का अवैध धंधा करने वाले बौखला गये हैं और विधायक निधि से हो रहे पार्क का सौंदर्यीकरण के कार्य में विगत आठ महीनों से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

इसी तरह इस समिति के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के भुईयांडीह शाखा मे सोन मंडप के नाम से फ़र्ज़ी खाता खोल लिया था और विभिन्न कार्यक्रमों के लिये सोन मंडप तथा यात्री निवास की बुकिंग से हो रही आमदनी , जो जेएनएसी के खाता में जमा होना चाहिए था, को वर्षों से इस फ़र्ज़ी बैंक खाता में जमा कर रहे थे. विधायक सरयू राय द्वारा इस अवैध कमाई का भंडाफोड़ करने के बाद दो बैंक ड्राफ्टों के माध्यम से अवैध खाता मे जमा शेष के क़रीब 15 लाख रूपये इन्हे जेएनएसी को लौटाना पड़ा. इससे इनकी बौखलाहट और बढ़ गई है.

यह भी पढ़े :NH33 पर सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी की शहादत को समर्पित छबील।

आश्चर्य है कि अवैध कमाई के उपरोक्त धंधों से जुड़े सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों पर जेएनएसी ने वित्तीय घपले का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. अब फिर से इनकी लालसा जगी है और इनकी नज़र शंख मैदान पर पड़ गई है. शंख मैदान पार्क सरकारी ज़मीन पर विधायक निधि और अन्य सरकारी निधियों से बना है. इसका सौंदर्यीकरण विधायक निधि से हो रहा है और होगा. मंदिर के नाम पर धर्म का धंधा चलाने वाले सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों के झाँसे में ज़िला प्रशासन नहीं आए और शंख मैदान सौन्दर्यीकरण की कार्य पूरा करे. शंख मैदान पर पुनः अवैध क़ब्ज़ा करने और धंधा चलाने की सूर्य मंदिर समिति की साज़िश सफल नहीं होने दी जाएगी.

माननीय सांसद श्री महेश पोद्दार की निधि 2020-21 में सूर्य मंदिर परिसर की बाउंड्री 15 लाख रूपये के व्यय पर की गई थी. कुछ दिन पहले सूर्य मंदिर समिति ने इस बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया ताकि इससे सटे शंख मैदान को ये हथिया लें. जेएनएसी ने समिति के विरूद्ध सिदगोडा थाना में एक लचर एफआईआर दर्ज कर अपना कर्तव्य पूरा मान लिया और कोई कार्रवाई नहीं किया. जबकि यह संपत्ति जेएनएसी की है जिसे उसने बाजाप्ता हस्तगत किया है.

यह भी पढ़े :बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि।

देखना है कि जिला प्रशासन सरकारी ज़मीन और इस पर बने संरचनाओं की रक्षा करता है या अवैध कमाई का धंधा करने वालों के झाँसे में आ जाता है. हमारा एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उपायुक्त से मिलकर उनके सामने तथ्य रखेगा और सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की माँग करेगा कि शंख मैदान की सरकारी ज़मीन और इसपर सरकारी निधि से बनी संरचनाएँ हर हालत में सरकार के क़ब्ज़े में रहनी चाहिए.

ह॰/- अमित शर्मा

Leave a Comment