जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।

राँची :  25 जुलाई 2024,कोई व्यक्ति नासमझ है अथवा भ्रष्ट और तिकड़मबाज है तो उससे उम्मीद की जा सकती है कि वह वस्तुस्थिति से अवगत होना चाहेगा और इसके लिए कोशिश करेगा. परंतु कोई व्यक्ति नासमझ भी है, भ्रष्ट एवं तिकडमबाज भी है तो उसकी बदमाशी लाइलाज है. उसे वस्तुस्थिति से अवगत कराने की कोशिश समय की बर्बादी है. झारखंड के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री बन्ना गुप्ता बाद वाली श्रेणी में आते हैं. जिनके सामने तथ्य की बात रखना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है.

यह भी पढ़े :इन्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन नवादा इकाई के जिलाध्यक्ष बनाए गए राकेश रौशन।

आज, गुरुवार को खाद्यान्न को ज़मीन में गाड़ने के संबंध में उन्होंने जो बयान जारी किया है और उसके साथ मेरा नाम जोड़ा है वह उनकी तिकड़मबाजीयुक्त बदमाशी का द्योतक है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही इसका इलाज कर सकते हैं. क्योंकि इससे उनकी सरकार के चेहरे पर कालिख पुत रही है. यदि उनकी सरकार का एक मंत्री बेसिर-पैर की बात करता है, बयान जारी करने में अपनी अज्ञानता प्रदर्शित करता है तो मंत्रिपरिषद की सामूहिक ज़िम्मेदारी के नाते इसमें उनका भी उत्तरदायित्व बनता है.

वैसे तो मंत्री के रूप में शपथ लेते हुए श्री बन्ना गुप्ता ने उल्टा शपथ पढ़ा था. पहला पन्ना बाद में और बाद का पन्ना पहले पढ़ा था. शपथ ग्रहण के समय का वीडियो इसका प्रमाण है पर इसका मतलब यह नहीं कि ये काम भी ऊटपटाँग करेंगे जो कि वह कर रहे हैं.

कोई मंत्री जब निरीक्षण करता है तो एक निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार कर संचिका में रखता है. संचिका विभागीय सचिव के पास टिप्पणी के लिए जाती है. विभागीय सचिव संचिका में रक्षित प्रतिवेदन पर विचारोपरांत नियम का हवाला देते हुए विधिसम्मत टिप्पणी के साथ संचिका आदेश के लिए मंत्री के पास भेजता है.

मंत्री इस पर विचार कर सचिव की टिप्पणी से अंशतः या पूर्णतः सहमत या असहमत होते हुए आवश्यक आदेश जारी करता है. मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कडरू गोदाम का निरीक्षण करते समय जो पाया, उसका क्या लिखित प्रतिवेदन संचिका में दिया है और विभागीय सचिव ने इसकी मीमांसा करते हुए जो टिप्पणी नियमानुसार आदेश के लिए मंत्री के रूप मे उनके पास भेजी है? उस पर उन्होंने क्या किया है? यह श्री बन्ना गुप्ता को सार्वजनिक करना चाहिए. न कि अपने मनकी भड़ास निकालने वाला बदमाशीपूर्ण वक्तव्य मीडिया के सामने परोसना कर अपने अज्ञान और तिकड़म का प्रदर्शन करना चाहिए.

मंत्री जी को चाहिए कि पहले विभागीय नियमावली की समझ बनाएं. विभाग में किसका क्या अधिकार और दायित्व है, इसकी जानकारी करें. मंत्रालय और निदेशालय तथा राज्य खाद्यान्न निगम के बीच का कार्य विभाजन समझें. गोदाम किसके अधीन आते हैं और उसमें रक्षित खाद्यान्न किसके ज़िम्मे रहते हैं, यह जानकारी प्राप्त करें और तब अपने अज्ञान की उल्टी का घिन मीडिया के सामने परोसें.

श्री बन्ना गुप्ता यह समझ लें कि अपने मंत्री कार्यकाल में मैंने जो व्यवस्था कर दी है, उसके बाद कोई मंत्री या सचिव चाहकर भी एक छटांक भी खाद्यान्न की चोरी नहीं कर सकता. इसलिए यदि वे गोदामों का निरीक्षण अनाज की चोरी करने का रास्ता निकालने की बदनीयत से कर रहे हैं तो उन्हें निराशा हाथ लगेगी. मेरे कार्यकाल में विभाग में जो भी हुआ है वह नियम, उपनियम, परिनियम के अनुसार ही हुआ है.

यह ध्यान रखा गया है कि मंत्री/सचिव या अन्य के किसी आचरण से सरकार के खजाने पर एक पैसे का भी बोझ नहीं आए. इसलिए ढूँढते रह जाइएगा मेरे कार्यकाल की अनियमिताएँ नहीं खोज पाइएगा. अज्ञानता और तिकड़मी बदमाशी का सहारा लेकर भले ही तीन- तेरह, झूठ-फ़रेब कर सकते हैं, मीडिया को गुमराह कर सकते हैं. अनाज की कालाबाजारी करने-कराने का आपका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा. ऐसा करने की कोशिश करिएगा तो हथकड़ी आमंत्रित करिएगा.

यह भी पढ़े :सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंकिग संस्थानों को उप विकास आयुक्त ने दिया दिशा-निर्देश

मैं मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती देता हूँ कि हिम्मत है तो उन्होंने अब तक जितने गोदामों का निरीक्षण किया है, उसका निरीक्षण प्रतिवेदन और उस पर विभागीय सचिव की टिप्पणी को सार्वजनिक करें.

-सरयू राय

Leave a Comment