प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, गालूडीह में “बीइंग लाइट” विषय पर 3 दिवसीय सत्र आयोजित

गालूडीह, 12 सितंबर 2024 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज, गालूडीह में “बीइंग लाइट” विषय पर तीन दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य प्रशिक्षक बीके दीपेश भाई जी ने विचारों की गुणवत्ता और उसके महत्व पर गहन चर्चा की, जिससे विद्यार्थियों को अपनी सोच को सकारात्मक और सृजनात्मक दिशा में मोड़ने की प्रेरणा मिली।

सत्र की शुरुआत में बीके गोपाल भाई जी ने संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया, जबकि बीके दिनेश भाई ने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। बीके रंजीत भाई ने ब्रह्माकुमारी संस्था की विभिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

अंतिम सत्र में बीके प्रीति बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराते हुए सत्र का समापन किया। उन्होंने राजयोग के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यह कैसे जीवन में शांति, संतुलन और आत्मिक शक्ति प्राप्त करने में सहायक होता है।

इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉक्टर रेखा जी और श्रीमती विनीता चौधरी समेत अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें : सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता श्री संजय कुमार उपाध्याय के साथ विधायक सरयू राय की बैठक, 150 घरों को मिले नोटिस के विविध पहलुओं पर गहराई से विचार।

Leave a Comment