व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा सोनारी व कदमा में पोलियो अभियान चलाया गया।

जमशेदपुर: 25 अगस्त 2024 को व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा सोनारी व कदमा में पोलियो अभियान चलाए जा रहा हैं। जिसका उद्घाटन कदमा दुर्गाबाड़ी में समाज सेवक व पश्री विशेषज्ञ प्रसनजीत सरकार जी ने बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाकर किए।

इस कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तित्व विकास संस्थान के डायरेक्टर आकश जायसवाल, अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कॉर्डिनेटर रोहित कर्मकार व वरूण चटर्जी और दुर्गाबाड़ी के कमिटी सदस्य उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें : व्यवसायी को ठोकर मारकर अज्ञात वाहन फरार, इलाज को ले जाने के क्रम में मौत, सड़क जामकर कार्यवाही की मांग

Leave a Comment