एफ टी एस युवा का प्लांट्स ऑन व्हील अभियान शुरू, जमशेदपुर प्रखंड के 150 स्कूलों में लगाए जाएंगे फलदार वृक्ष।

जमशेदपुर :  तुलसी भवन में एफ टी एस युवा द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसके तहत 150 फलदार वृक्ष के पौधे जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लिए रवाना किए गए।अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एफ टी एस युवा जमशेदपुर ने अबतक दो कार्यक्रम किए हैं।

यह भी पढ़ :जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एंटी ड्रग्स स्क्वाड के द्वारा नशा उन्मूलन सप्ताह के सातवें दिन एक्सटेंपो प्रतियोगिता का आयोजन।

पहला 100 पौधे लगाना, एवं पुधरोपन पर कार्यशाला लगाना । इसी कड़ी में आज प्लांट्स ऑन व्हील्स कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसके तहत इस हफ्ते विभिन्न एकल विद्यालयों के प्रमुखों के बीच 150 फलदार पौधे वितरित किए जायेंगे। ये पौधे मुख्य रूप से मुसाबनी, घाटशिला, डुमरिया, पोटका एवं पटमदा के एकल विद्यालयों में लगाए जाएंगे।

सचिव पीयूष चौधरी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच पेड़ लगाने को लेकर जागरूकता फैलाना है ! इसके साथ ही फलदार वृक्ष कालांतर में विद्यालयों के लिए कमाई का एक जरिया भी बन सकते हैं । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई! तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को सांकेतिक रूप से पौधा दिया गया । अंत में “प्लांट्स ऑन व्हील” गाड़ी को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया ।

यह भी पढ़े :कोल्हान प्रमंडल में फुटबॉल और तीरंदाजी के लिए प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रश्मि गर्ग, राजेश मित्तल, अभिषेक गर्ग, नीलम केडिया, निधि मित्तल, मानिक बारीक, पीयूष चौधरी तथा प्लांटेशन ड्राइव के दानदाताओं का मुख्य योगदान रहा ।

Leave a Comment