एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण।

रांची : दिनांक 04.07.24 को राजकीय कृत मध्य विद्यालय बाजरा रांची में दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान एवं वन उत्पादकता संस्थान लालगुटवा रांची के सहयोग से “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया।वृक्षारोपण का सारा कार्यक्रम विद्यालय प्रधान श्री श्याम कुमार की देखरेख और कुशल प्रबंधन में संपादित हुआ।

यह भी पढ़े :‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के समर्थन में पौधारोपण – राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी श्रीमती कुमुद झा की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रक्षा राज्यमंत्री माननीय श्री संजय सेठ जी के सुपुत्र श्री ऐश्वर्य सेठ भी मौजूद रहे ।मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही प्रकृति को बचाया जा सकता है,आज हम सभी को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने की जरूरत है तभी गलोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है।

वृक्षारोपण

अन्य गणमान्य लोगों में विशिष्ठ अतिथि पुष्पलता जायसवाल लोकपाल रांची,श्रीमतीकल्याणी कुमारी,रवि शेखर,जितेंद्र कुमार ,श्री मृत्युंजय शर्मा ,श्रीमती कुमुद झा समाजसेवी,श्री अरूण कुमार सिंह,श्री राजेश शाह जी व रेनू कुमार की भी मौजूदगी रही।वन्य विभाग की ओर से तकनीकी सहायक श्री विनोद राम,आनद किशोर,मोहित सतपथी उपस्थित हुए।पौधा रोपण के लिए गड्ढा खोदने का काम सूरज कुमार और बिरजू कुमार ने किया।

यह भी पढ़े :महानंद बस्ती के नव प्राथमिक विद्यालय की स्थिति जर्जर , छत से गिर रहा पानी हो रही छत के लोहे की चोरी – करनदीप सिंह।

आज मुख्य रूप से शीशम महोगनी ,गुलमोहर,राधाचूड़ा,अमलताश,अर्जुन,और बांस के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में सभी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कीर्ति मैडम ने किया।

Leave a Comment