Pharmacist के हित के लिए रणनीति तैयार – यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट संगठन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को जुगसलाई गौरी शंकर रोड भाटिया बैग के समीप प्रथम तल्ला के उपर सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन का कार्यालय का विधिवत्त स्तर से उद्घाटन किया गया, जिसमें फार्मेसी काउंसिल इंडिया के एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री धर्मेंद्र सिंह जी द्बारा उद्घाटन किया गया।

मंच का संचालन जितेंद्र शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें फार्मासिस्टों के हित के लिए अनेक रणनीति तैयार किया गया, उद्घाटन के उपरांत मिडिया से हम फार्मासिस्ट ने अपनी बातों को रखा गया, जितेंद्र शर्मा ने कहा जितने भी छोटे-छोटे ऐसे उसमें बैठे हुए हैं हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे, सभी फार्मेसिस्ट सम्मिलित हुए इसमें सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन संस्थापक विकास राय, राजेश कुमार, दीपक नंदी, मनी मोहंती, झारखंड फार्मासिस्ट इस सभा में झारखंड फार्मासिस्ट स्टेशन के प्रदेश अध्यक्ष गृजेश निराला जी उपस्थित हो तो अपनी बात को रखा।

फार्मासिस्ट के हित के लिए हम सभी एक साथ मिलकर काम करेंगे, हम सभी मिलकर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट संगठन के बैनर तले पूरे भारत में काम करेंगे, पूरे झारखंड के फार्मासिस्टों को निराला जी एवं विकास राय जी ने आभार व्यक्त किए, अन्त में धन्यवाद ज्ञापन सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी दीपक कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment