Connect with us

TNF News

बंदगांव प्रखंड के वनग्राम में दूसरे जिला के लोग ना आकर बसे,वरना होगा उग्र आंदोलन – ग्रामीण।

Published

on

बंदगांव

रिपोटर : जय  कुमार 

बंदगांव – पश्चिमी सिंहभूम प्रखंड की बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र डुम्बरु वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई से मुलाकात की. उन्होंने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई से मिलकर वनग्राम डुम्बरु के ग्रामीणों ने बताया कि गांव को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिये जाने के कारण कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस सह तिरंगा यात्रा, गोलमुरी शहीद स्मारक पहुँच दिए श्रद्धांजलि।

खासकर वनग्रामों में निवास करने वाले स्कूली बच्चों के जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही है. वहीं हमारे वनग्राम में दूसरे जिला से भी कुछ लोग आकर बस गये हैं. ग्रामीणों ने इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देकर समाधान कराने की मांग की.उन्होंने कहा अगर दूसरे जिले के लोग यहां वनग्राम में बसने की कोशिश करती है तो उग्र आंदोलन की जायेगी.

मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि कुछ दिनों पहले बंदगांव के काड़ेदा गांव के ग्रामीणों ने भी वनग्राम को राजस्व गांव घोषित करने के लिए बैठक की थी, जहां स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर उपस्थित हुआ था. उन्होंने कहा कि वनग्रामों को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है. इसे लेकर वे रांची जा रहे हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इसकी जानकारी देंगे, ताकि जल्द से जल्द वनग्राम को राजस्व गांव घोषित किया जाएं.

यह भी पढ़े :भाजपा ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, नशे के कारोबार और बढ़ती चोरी पर कार्रवाई की मांग।

उन्होंने कहा कि वे वनग्राम के ग्रामीणों के साथ हमेशा है, उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हक व समस्या की लड़ाई तब तक लडूंगा जब तक वनग्राम के ग्रामीणों को उनका हक व अधिकार प्राप्त न हो जाएं.उन्होंने कहा दूसरे जिले के लोग को यहां वनग्राम में जगह नहीं दी जायेगी. इसके लिये समन्धित पदाधिकारी से बात की जायेगी. इस मौके पर डुम्बरु वनग्राम के अध्यक्ष गोपाल मुंडा, सचिव विजय दिग्गी, कोषाध्यक्ष बिरसा मुंडा, सावन पूर्ति, सुखराम मुंडा, गंगु मुंडा, मोटाय मुंडा, उम्बल मुंडा समेत वनग्राम के अन्य ग्रामीण मोजूद थे.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *