NIT में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन

जमशेदपुर: आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान), जमशेदपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधार एवं संस्थान के उप निदेशक प्रो राम विनय शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अगले भाग में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने विद्यार्थियों को उनके मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाते हुए उनसे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील की, ताकि इतिहास में देश के विभाजन की घटना भविष्य में दुहराई न जाए।

कार्यक्रम की अगली पंक्ति में प्रो ए के एल श्रीवास्तव ने अपनी साहित्यिक पंक्तियों के माध्यम से देश के विभाजन के बाद हुई विभीषिका को याद किया तथा भविष्य में सचेत रहने का सुझाव दिया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यार्थियों ने भाषण, कविता एवं गीतों के माध्यम से विभाजन की विभीषिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान उप निदेशक प्रो राम विनय शर्मा ने वर्तमान राजनीतिक एवं अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों का जिक्र करते हुए विभाजन के बाद हुए दंगों की विभीषिका को याद करते हुए इससे देश को हुए आघात को याद किया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘आशा’ के तहत 688 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपे

संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधार ने भी विभाजन की विभीषिका को रेखांकित करते हुए उससे सीख लेने को कहा तथा अपने परिवार से मिली विभाजन की विभीषिका की कहानी सभी से साझा की, जिसे सुनकर कई लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने उन्हें देश का भविष्य बताया तथा धर्म के आधार पर हुए दंगों के बाद लोगों के पुनर्वास में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद और सरोजिनी नायडू जी के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के संयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आर पी सिंह ने भी विभाजन विभीषिका दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राएं तथा संस्थान निदेशक प्रो गौतम सूत्रधार, उपनिदेशक राम विनय शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता आर पी सिंह एवं प्रो ए के एल श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत एवं अन्य सम्मानित अतिथिगण उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन

Leave a Comment