बहरागोड़ा चाकुलिया वीर शहीद साबुआ हांसदा शहादत दिवस मे शामिल हुए.

बहरागोड़ा : झारखण्ड के वीर माटी पुत्र जंगल बचाओ आंदोलन के अग्रणी नेता अमर वीर शहीद साबुआ हांसदा जी के शहादत दिवस पर चाकुलिया स्थित केरुकोचा के बामनडीह में माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी, मंत्री दीपक बिरुआ जी, सांसद जोबा माझी जी, विधायक मंगल कालिंदी जी संग शहीद शहीद साबुआ हांसदा के वेदी पर माल्यार्पण किया। बाँसदा स्थित शहीद स्थल पर वीर शहीद गणेश हांसदा एवं केरुकोचा चौक स्थित शहीद साबुआ हाँसदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किये जिसमे तमाम झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा साथी उपास्तित हुए .

वीर शहीद साबुआ हांसदा अमर रहें!

यह भी पढ़ें : करिम सिटी कॉलेज के व्यापार प्रशासन विभाग ने BBA छात्रों के बैच के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन

Leave a Comment