पंसस प्रतिनिधि गौरांग दत्त ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जमशेदपुर : कुकड़ु ओड़िया पंचायत ओड़िया गांव के लक्ष्मी पोद्दार हार्ट ब्लॉकेज बीमारी से पीड़ित है। तामोलिया ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में दिखाया वहां खर्च 2.50 लाख रुपया बताया। परिजन पैसा के अभाव से इलाज कराने में असमर्थ थी ।

यह भी पढ़े :उत्थान संस्था ने एलाइंस इंडिया साहस प्रोजेक्ट के तहत एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया।

गौरांग

यह भी पढ़े :विधायक सरयू राय ने टाटा लीज और टाटा लीज के बाहर विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई।

ओड़िया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी गौरांगो दत्ता जी को बताया, गौरंगो दत्ता पीड़ित को आश्वासन दिया बहुत जल्द ही इलाज का व्यवस्था किया जाएगा।सरायकेला सिविल सर्जन के मदद से समाजसेवी गौरांग दत्त जी ने बीमार महिला को रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती कराया।

Leave a Comment