मानगो डिमना कॉलोनी में पानी को लेकर हाहाकार, पंद्रह दिनों से नहीं हो रही जलापूर्ति लोग डिमना लेक से पानी ला रहे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये.

अगर स्थिति नहीं सुधरी तो मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव करूंगा- विकास सिंह

जमशेदपुर : मानगो के डिमना बस्ती में करीब पंद्रह दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोग बस्ती से करीब पांच किलोमीटर दूर डिमना झील से पानी लेकर अपना रोजमर्रा का काम कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों की बस्ती होने के कारण। काम पर जाने वाले पुरुष डिमना लेक से पानी ले जाने के कारण काम पर नहीं जा पाते हैं. महिलाएं और बच्चे पंद्रह दिन से नहीं नहाए हैं। कॉलोनी में रहने वाले लोगों को किसी ने सूचना दी थी कि आज सुबह 6:00 बजे उनके यहां टैंकर आएगा. सुबह 6:00 बजे से ही लोग टैंकर से पानी लेने के लिए बाल्टी, तसला और डेक लेकर कतार में खड़े थे.

टैंकर आने में देर हो गई। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोग सड़कों पर उतर आये. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को उपस्थित लोगों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से कॉलोनी में एक बूंद भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई है. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जिनके घर में एक आदमी है वे लोग पांच किलोमीटर दूर डिमना लेक से पानी लाकर अपना दैनिक काम कर रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरों की बस्ती होने के कारण लोग आर्थिक रूप से असमर्थ हैं। यह कारगर नहीं है जिसके कारण लोग पानी नहीं खरीद पा रहे हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मतदान केंद्र, चेकनका का किया निरीक्षण, रूरल एसपी एवं सिटी एसपी समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद

स्थानीय निवासी अर्जुन प्रमाणिक ने बताया कि वे प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे उठकर डिमना लेक जाते हैं और चार बार पानी लाते हैं, तब जाकर घर का काम होता है. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी पेयजल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल ही जीवन है, जीवन से खिलवाड़ किसी भी हद तक बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विकास सिंह ने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो इस बार उन्होंने नगर निगम, पेयजल स्वच्छता विभाग या उपायुक्त कार्यालय का घेराव नहीं किया. स्थानीय लोगों के साथ जाकर सीधे स्थानीय विधायक, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव करेंगे. मानगो से पैदल महिलाएं और पुरुष माथे पर लोटा, तवा और बाल्टी लेकर कदमा मंत्री बन्ना गुप्ता के घर जाएंगे और उनका घेराव करेंगे. तभी कुंभकर्णी नींद में सोये मंत्री बन्ना गुप्ता जागेंगे और लोगों की परेशानी देखेंगे.

मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, संदीप शर्मा, संजू देवी, जगबंधु महतो, धीरेन कर्मकार, आशु गोप, कीर्तन कुमार, शकुंतला देवी, फुल मनी देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, राधा कर्मकार, मित्तल कर्मकार, लीला देवी, महिमा उपस्थित थे देवी. माला देवी, सुलेचना देवी, अर्चना देवी, मामुनी दास, अर्जुन प्रमाणिक समेत सैकड़ों लोग पानी के लिए सड़क पर उतरे थे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा आम चुनाव 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल से सटे अंतर्राज्यीय चेकनाका का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन जांच के दिए निर्देश

Leave a Comment