अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

राजस्थान : भिवाड़ी में बाबा मोहन राम की पवित्र धरा पर नगर परिषद क्षेत्र के फूल बाग के पास अशोक विहार कॉलोनी में, स्थित जरूरतमंद लोगों जो झुग्गी झोपड़ियो में रहते हैं, उनके लिए पवित्र ह्रदय एनजीओ एवं पूरी टीम के सहयोग से आज नशा निषेध जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ियो के नवयुवक एवं नव युवतियों, महिला पुरुष एवं बड़े बुजुर्ग और बच्चों की पावन उपस्थिति में, पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।

यह भी पढ़े :जिला कलक्टर एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिले में हुआ शुभारंभ।

इस कार्यक्रम में पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी के द्वारा नशा निषेध पर प्रकाश डाला गया, अध्यक्ष ने कहा कि नशा किसी का भी सगा नहीं होता यह अपनों को भी नहीं पहचानता। पूंजी पति से लेकर गरीबों तक के लोग इसकी गिरफ्त में फसते चले जाते हैं, अंत में अनेक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं तत्पश्चात परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार जाते हैं और अपने पीछे हंसता खेलता और दुखी परिवार छोड़ जाते हैं।

नशा

अर्थात हम सभी को नशा नहीं करना चाहिए, और हर व्यक्ति को इससे बचना चाहिए। एक देश के नागरिक होने के नाते देश की उन्नति के लिए, अच्छे समाज के लिए हमेशा काम करना चाहिए। खुद भी जिए औरों को भी जीने के लिए प्रेरित करें। विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए यह शुरुआत बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े :कम्पनी की आग में जिंदा जलकर मरने वालों की संख्या हुई चार- घायलों में एक गम्भीर अन्य खतरे से बाहर।

कार्यक्रम में वालंटियर स्नेहा, मनीष गुप्ता, हर्ष धामा, देवेश, अमन, अंकित, विकास, आरती, राहुल, पूनम, एवम ममता सहित अनेक लोग fउपस्थित रहे, सभी ने अपना अपना योगदान दिया और नशा नहीं करने के लिए सभी ने प्रेरित किया।

Leave a Comment