Connect with us

TNF News

एक हज़ार में दम नही अठारह हज़ार से कम नही आवाज़ के साथ जल सहिया संघ ने रविवार को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास पर किया धरना प्रदर्शन।

Published

on

मंत्री

रिपोटर : जय  कुमार 

चाईबासा : झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सदर, झींकपानी, हाटगम्हरिया एवं टोंटो प्रखंड की जल सहियाओं ने रविवार को आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के समीप धरना दिया। इस दौरान जलसहियाओं ने मंत्री को मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़े :मंत्री दीपक बिरुवा ने झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश।

जल सहियाओें ने कहा कि मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपए करने, सेवा कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ देने, जल सहियाओं का 20 लाख तक बीमा करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, 65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने की मांग शामिल है।

यह भी पढ़े :सिंहभूम चैम्बर में केन्द्रीय आम बजट-2024 मंगलवार, 23 जुलाई को होगा सीधा प्रसारण।

इस मौके पर मंत्री ने जल्द ही विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुन्नी बारी, मसूरी बारी, गीता देवगम, सरस्वती देवगम, लक्ष्मी देवी, सपना अल्डा, कमला लागुरी मंजू बिरुवा, निरल सिंकु, सूरजमुनि बारी, चामी हेंब्रम, सोनामुनि तुबिद,संगीता पूर्ति सरिता पूर्ति समेत काफी संख्या में जलसहियाए मौजूद रही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *