विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार के बहनों ने पौधा रोपण का संकल्प लिया।

जमशेदपुर : गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल के युवा साथियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में एकत्रित हो कर पर्यावरण सम्बंधी कार्यशाला के संग संगोष्ठी आयोजित किए ।

यह भी पढ़े :विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर सभी ने अपने हाथ में एक-एक पौधा लेकर संकल्प लिया कि इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा से लेकर श्रावणी पूर्णिमा तक जमशेदपुर सहर और उसके आस पास में 5100 पौधों का रोपण करेंगे और साथ ही सब पौधों का देख रेख भी करेंगें । ताकि सारे पौधे बच सके ।

 पर्यावरण

पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सारा पौधा भगेरिया फाउंडेशन, चक्रधरपुर के संचालक श्री प्रमोद भगेरिया जी के तरफ से सहयोग स्वरूप प्राप्त होगा । यह जानकरी प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर और नवयुगदल टाटानगर के संयोजक श्री पुष्पेंद्र कुमार ने दिया ।

यह भी पढ़े :ह्यूमन वेलफेयर ने एमजीएम में पर्यावरण दिवस पर पौधा बांटा।

आपका भाई
दीपक कुमार
मीडिया प्रभारी
नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ)
गायत्री परिवार टाटानगर

Leave a Comment