विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला जज ने पौधा रोपण किया।

जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जमशेदपुर न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण का सन्देश दिया । इस दौरान उन्होंने कहा कि वायुमंडल को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति साल में कम से कम पांच पेड़ आवश्य लगाएं ।

पर्यावरण

उन्होंने कहा कि जिस रफतार से पेड़ काटे जा रहे हैं, उस अनुपात में पौधारोपण नही हो रही है। यही कारण है कि आज दिन प्रतिदिन भीषण गर्मी एवम हिट वेव का लोग सामना कर रहे हैं । इस मौके पर डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य न्यायायिक पदाधिकारी गण , लीगल काउंसिल के सदस्य, पीएलवी, डालसा कर्मी मौजुद रहे ।

यह भी पढ़े :ह्यूमन वेलफेयर ने एमजीएम में पर्यावरण दिवस पर पौधा बांटा।

वहीं डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी डालसा के पीएलवी द्वारा पौधारोपण किया गया और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक भी किया गया ।

Leave a Comment