जमशेदपुर, 17 अप्रैल 2024: मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने आज रामनवमी के शुभ अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में मुरली ग्रुप के कर्मचारी, सहयोगी और विद्यार्थी शामिल हुए।
यात्रा का मार्ग:
यात्रा बागुनहातू से शुरू हुई और स्वर्ण रेखा नदी की ओर प्रस्थान किया। नदी के प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और स्नान ध्यान किया। स्नान ध्यान करते हुए भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और उनके संदेशों को समाज में पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले:
इस कार्यक्रम में लगभग 501 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा हिस्सा लेता रहा है ताकि समाज में शिक्षात्मक सहयोग बना रहे।
संस्थान द्वारा दी जाने वाली जानकारी:
इस अवसर पर, मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रतिनिधियों ने श्री राकेश पोद्दार, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संस्थान झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है और यहां मैट्रिक पास युवा ड्रेसर, आईएससी पास डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर, डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, डिप्लोमा इन फार्मेसी, आईटीआई, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बैचलर इन एजुकेशन जैसे विभिन्न कोर्सेज में अध्ययन कर सकते हैं।
कलश यात्रा के दौरान उपस्थित अभिभावकों और इच्छुक छात्र-छात्राओं ने इन कोर्सेज में रुचि व्यक्त की।
कलश यात्रा के दौरान कलश यात्रा में उपस्थित अभिभावकों तथा इच्छुक छात्र-छात्राओं द्वारा उनके अनुसार कोर्सों को करने का इच्छा जाहिर की हुई। इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मोबाइल नंबर 6202299813, 87971 72442 के द्वारा जानकारी ले सकते हैं । भौतिक रूप से संपर्क हेतु जमशेदपुर सिटी ऑफिस मुरली पब्लिक स्कूल में मुलाकात कर करके जानकारी ले सकते हैं या घाटशिला सिटी ऑफिस में भी जानकारी ले सकते हैं।
यात्रा का समापन:
तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने घाट से मंदिर की ओर गाते-बजाते झूमते हुए खुशी-खुशी मंदिर की ओर प्रस्थान किया।
यह कलश यात्रा मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की सामाजिक और धार्मिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।