जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर डीएमओ ने अवैध क्वार्जाईट (सफेद पत्थर) खनन के विरूद्ध की छापेमारी।

रैयती भूमि में किया जा रहा था खनन, लगभग 300 MT अवैध क्वार्जाईट जप्त, दर्ज की गई प्राथमिकी।

धोबनी गांव : खनिजों के अवैध खनन, परिवहन को लेकर जादूगोड़ा थाना अंतर्गत धोबनी गांव में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार डीएमओ द्वारा छापेमारी की गई । धोबनी गांव के ग्राम प्रधान नसीब बेसरा के रैयती भूमि में क्वार्जाईट (सफेद पत्थर) खनिज का अवैध खनन पाया गया ।

यह भी पढ़े :25 जुलाई को जिले में चलाया जाएगा #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी अभियान की जानकारी।

पूछ‌ताछ में ग्राम प्रधान ने बताया कि उनकी निजी भूमी पर सफेद पत्थर (क्वार्जाईट) का अवैध खनन धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल द्वारा की जा रही है । जांच में पाया गया कि ग्राम प्रधान तथा वरुण पॉल द्वारा खनिज का अवैध खनन किया जा रहा है।

स्थल पर खनिज लगभग 300 MT का भण्डारण भी पाया गया है जिसकी विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जिम्मेनामा पर दिया गया है ।डीएमओ श्री सतीश कुमार नायक ने बताया कि उक्त स्थल पर अवैध खनन का कार्य पाया गया जो सरकारी राजस्व का चोरी एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी है।

यह भी पढ़े :क्राइम: ओलीडीह ओपी अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी की गई स्कूटी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

कोई भी व्यक्ति बिना खनन पट्टा अथवा अनुज्ञप्ति धारण किये खनिज का उत्खनन या परिवहन नहीं कर सकते हैं, एवं ऐसा करना खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 की धारा 04 (1) एवं 04 (1) (A) का स्पष्ट उल्लंघन है। उक्त को लेकर खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन में शामिल ग्राम प्रधान नसीब बेसरा तथा धालभूमगढ़ निवासी वरुण पॉल के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी जादूगोड़ा थाना में दर्ज कराई गई है ।

Leave a Comment