कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, शहीदों को किया याद।

रिपोटर : जय  कुमार 

चाईबासा  : कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला द्वारा जिला अध्यक्ष चंदन झा के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में मसाल जुलूस निकाल कर शहीदो को याद किया गया। जुलूस में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीदों के सम्मान में नारे लगाए गए जिसमें कारगिल के वीर शहीद अमर रहे सीमा सुरक्षा में लगे वीर जवानों जिंदाबाद चाईबासा के शहीद राम भगवान केरकेट्टार अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम।

यह  भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना पूर्व सैनिक एवं सिविल समाज ने देश के वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

मशाल जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक से शहीद पार्क तक किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, जिला अध्यक्ष संजू पांडे, महासचिव प्रताप कटियार महतो, जगदीश पाट पिगुआ, चंद्र मोहन तियू, अक्षय खत्री, अभिषेक जयसवाल, अनंत सायनाम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडे, नीला नाग उपस्थित थे. ,रूप दास मंडल प्रभारी प्रदीप मुखर्जी,मनोज आज़ाद,प्रदीप पांडे,जय किशन विरुली,बिरजू रजक, सुजीत विश्वकर्मा, नीरज पांडे, रोहित दास, राकेश पोद्दार, मणिकांत पोद्दार, भीमसेन तिरिया, सुशांत नायक, जगदीश निषाद, कामेश्वर विश्वकर्मा, जीतेंद्र नाथ ओझा, बाबू दत्त, मोटू करवा समेत भाजपा व युवा कार्यकर्ता शामिल हुए.

Leave a Comment