ग्रामीणों की मांग पर विधायक सुखराम उरांव के द्वारा जोंनुवा गांव में धारती आबा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का हुआ अनावरण।

रिपोर्टर: जय कुमार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा के बन्दगांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम जोंनुवा में ग्रामीण की मांग थी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को अपने गांव में स्थापित करने की इच्छा जताई थी, चक्रधरपुर माननीय विधायक सुखराम उरांव ने दिए हुए समय के अंदर उन सभी को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी का प्रतिमा स्थापित के लिए प्रतिमा दे दिया गया।

उरांव

जोंनुवा (बोंगाजंगा) गांव में छौ नृत्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक सुखराम उरांव को आमंत्रित किया गया था साथ ही धरती आप भगवान बिरसा मुंडा जी का प्रतिमा को अनावरण भी किया जाना था।

यह भी पढ़े :बोंगाजांगा में छऊ नृत्य कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर किया नृत्य, देखने के लिए उमड़ी भीड़।

परंतु उनके रांची कार्यक्रम में जाने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए उनके स्थान पर बन्दगॉंव प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, चक्रधरपुर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम,बन्दगांव प्रमुख पीटर घनश्याम तीयू, रघुनाथ तीयू, श्री गोप एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रतिमा अनावरण किया गया, उसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा छौ नृत्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर छौ कलाकारों को मनोबल बढ़ाएं एवं छौ नृत्य कार्यक्रम का सफल पूर्वक समापन समारोह संपन्न हुआ।

Leave a Comment