NTTF के 23 छात्रों का पुणे स्थित सुदर्शन डाइज़ कंपनी में चयन

जमशेदपुर, 30 मार्च 2024: एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में 29 मार्च को पुणे स्थित सुदर्शन डाइज़ कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन आयोजित किया गया था। इस कैंपस सिलेक्शन में 23 छात्रों का चयन 2.52 लाख के पैकेज पर हुआ है।

चयनित छात्रों ने लिखित परीक्षा और फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। सभी छात्र डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के हैं।

चयनित छात्रों में हर्ष माझी, साहिल कुमार यादव, संस्कार, चिरंजनजीत साहू, सुमित कुमार, रामेश्वर महतो, रंजू कुमारी, विकास सिंह, आशीष कुमार रजक, कृष्णा तिवारी, अभी दास, कृष्णु कुमार, अंकित कुमार तिवारी, हेमराज साहू, अंजली शर्मा, गोपाल शॉ, नितेश टोप्पो, विक्रम सिंघा, देवेंद्र कुमार, अमन कुमार, साकेत कुमार, गट्टू प्रशांत कुमार और सुभम अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए नामांकन जारी

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system

एनटीटीएफ संस्थान इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है। इस कैंपस सिलेक्शन में संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा और मिथिला ने सहयोग किया।

प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उप प्राचार्य रमेश राय, पंकज कु गुप्ता, दीपक सरकार, अनिल के जवाली, प्रीति मंजुला, हरीश कुमार और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह खबर एनटीटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है।

25 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पत्नी को मारी गोली।

iqs
Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Comment