Connect with us

झारखंड

NTTF की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

NTTF आरडीटाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कॉलेज कैंपस में ही संपन्न हुई। पिंक हाऊस सबसे अधिक अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन रही, वही नेवी ब्लू हाऊस उपविजेता रहा। बालक वर्ग में सरीम एवम बालिका वर्ग में तनीषा सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे। आयोजित वार्षिक खेलकूद उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्यामा कुमार शर्मा मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, मुख्य अतिथि श्यामा कुमार शर्मा एवं उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है एवं जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। इच्छाशक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है। फिर प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ दे सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण जरिया है। वॉली बॉल में लाइट ब्लू हाउस ने पहला स्थान हासिल किया एवं रेड हाउस उपविजेता रही।100 मीटर रेस में बालिका वर्ग से तनीषा प्रधान ने पहला स्थान हासिल किया। वो ही बालक वर्ग में संदीप कुमार रजक ने बाजी मारी।

THE NEWS FRAME

100 मीटर में संदीप कुमार रजक, विकास पांडेय, कूंदन सिंह पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सरिम, दक्ष और गौतम 200 मीटर में विजेता रहे। वोही 400 मीटर बालक वर्ग में सरिम, राज सिंह दक्ष और बालिका वर्ग में तनु कुमारी, अंजलि कुमारी, शिवांगी ने बाजी मारी। 

कार्यक्रम में रिले रेस फुटबॉल वॉलीबॉल खो खो जैसे खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन देते हुए छात्रों ने टीम स्पिरिट एवं लक्ष्य को हासिल करने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।खेलकूद के इस आयोजन में उप प्राचार्य रमेश राय, लक्ष्मण सोरेन, अजीत कुमार, मनीष, शशि मिश्र, हिरेश, पंकज गुप्त, अजीत कुमार, अनिल कुमार जवाली, शिवा प्रसाद, मृण्मय महतो, सुमन कुमार, मिथिला, मंजुला, ज्योति राजीव एवं अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *