TNF News
कमांडो ट्रेनिंग का ऑर्डर नहीं मानना RPF जवानों को पड़ा भारी, सीनियर डीएससी ने 10 कांस्टेबलों को किया सस्पेंड

चक्रधरपुर (जय कुमार) : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 10 कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी द्वारा की गई है।
इन जवानों पर अपने वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने और हजारीबाग व मानेसर स्थित एनएसजी बीएसएफ केंद्रों में कमांडो कोर्स के लिए रिपोर्ट नहीं करने और ट्रेनिंग पर नहीं जाने का आरोप है।
इस वजह से इन पर आरपीएफ नियमावली 1987 के नियम 134(4) के तहत की गई है, जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित होने या विचाराधीन होने की स्थिति में निलंबन का प्रावधान है।
जिन आरपीएफ जवानों को निलंबित किया गया है, उनमें टाटा के सीपी प्रजापति, सीनी के रब्बानी खान, एमके चौहान, अमित कुमार, बंडामुंडा के सीबी सिंह, सोनू कुमार, राउरकेला के अमरजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, झारसुगुड़ा के गोपाल सिंह और डीके पंडित शामिल हैं।
Read More : डेंगसरगी एवं नवादा में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष