NIT में हुआ तीन दिवसीय Industry – Academic Conclave सम्मेलन का आरम्भ।

THE NEWS FRAME
National Institute of Technology, Jamshedpur is organizing a three-day industry-academic conclave from 23-25 November 2023.

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर 23-25 नवंबर 2023 तक तीन दिवसीय उद्योग – शैक्षणिक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। 

कॉन्क्लेव का उद्देश्य भविष्य के औद्योगिक विस्तार के लिए उद्योग और शिक्षा जगत के बीच संबंध स्थापित करना है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप श्री उत्तम सिंह उपाध्यक्ष, आयरन मेकिंग टाटा स्टील, सम्मानित अतिथि के रूप श्री राजीव कुमार ईएसी उद्योग 1 समिति के अध्यक्ष पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, अरविंद चौबे निदेशक एनआईटी दुर्गापुर, डॉ. शुभ्रोकमल दत्ता, आर्थिक एवं विदेश नीति विशेषज्ञ उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया तथा स्मारिका का अनावरण किया गया।

प्रो. एम.के. सिन्हा, डीन (आर एंड सी) ने बताया कि देश के सभी हिस्सों से संकायों, अनुसंधान विद्वानों, उद्योग जगत के  विषेशज्ञों  सहित कुल 355 प्रतिभागी सम्मेलन में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधर ने सभी अतिथियों को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

THE NEWS FRAME

मुख्य अतिथि ने देश के विकास के लिए उद्योग-अकादमिक साझेदारी की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की दशा और दिशा को पूरी तरह से बदल सकते हैं। अन्य अतिथियों ने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच बहुआयामी संवाद के विभिन्न पहलुओं को संबोधित किया। संस्थान ने आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी रांची के साथ भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधर ने इस बात पर जोर दिया कि एनआईटी जमशेदपुर आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के संकल्प के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन मॉडल प्रदर्शनी, विशेषज्ञ संवाद, तनाव प्रबंधन पर योग सत्र और पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राम विनय शर्मा, उपनिदेशक, डीन, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, शोधार्थी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment