NIT जमशेदपुर में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर नीट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर एनआईटी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न 24 एनआईटी के 312 छात्र एवम 228 छात्राएं भाग ले रहे हैं।  प्रतियोगिता का शुभारंभ 02 फरवरी को किया गया जिसका उद्घाटन सरायकेला उपायुक रवि शंकर शुक्ला के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त टूर्नामेंट में चेस, टेनिस एवम योगा से संबंधित प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 3 फरवरी को योग (छात्राओ) की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें 85 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान संस्थान के निदेशक (आई/सी) प्रोफेसर आर. वी. शर्मा ने योगा के तीनों पद्धतियों का संक्षिप्त रूप से वर्णन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है। योगः कर्मसु कौशलम। योग एक चिकित्सा पद्धति है और योग एक  साधना पद्धति है। 

THE NEWS FRAME

साधना पद्धति मे महर्षि पतंजलि के अष्टांग सूत्र यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि के बारे मे संक्षिप्त रूप से जानकारी दिया। वहीं चेस (छात्र और छात्राएं) & टेबल टेनिस (छात्र और छात्राएं) प्रतियोगिता भी 2 फरवरी को शुभारम्भ हुआ और 4 फरवरी को संपन्न होगा । चेस में 110 छात्र एवम 74 छात्राएं भाग ले रहे है| टेबल टेनिस में 117 छात्र एवम 69 छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 04 फरवरी को होगा जिसमे विजेताओं की घोषणा की जायेगी और उन्हें ट्रॉफी एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 3 फरवरी दूसरे दिन विशेष अतिथि के रूप में रेल एसपी श्री ऋषभ झा टेबुल टेनिस टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मे उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। 

इस मौके पर संस्थान के रजिस्टार डॉक्टर कर्नल निशीथ कुमार रॉय, प्रोफेसर ए के एल श्रीवास्तव, प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार, प्रोफेसर संजय कुमार, डॉक्टर रत्नेश मिश्रा, डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार, आयोजन सचिव प्रभात कुमार रॉय, डॉक्टर सुभम त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टीम ने उसके पास से गांजा बरामद किया।  पूछताछ में आस्था ने बतायाकि वह ओड़िशा के सेंथला से गांजा लेकर यूपी जा रहा था। वह गोरखपुर का रहने वाला है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment