NHAI के कर्मचारियों ने मरे हुए कुत्ते को नाले में डालने की करी कोशिश।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड



नेशनल हाइवे 33 पर आज सुबह 7 बजे के करीब एक कुत्ता मरा हुआ था जिसे NHAI के कर्मचारियों ने उठाकर साइड वाले नाले में डालने की हरकत की। स्थानीय लोगों ने देखा तो वहां से खदेड़ा।


बता दें मानगो स्थित, रोड नंबर 15, NH 33, बीएसएनएल टावर के पास एक कुत्ता मरा हुआ था। देखने से ही लग रहा था कि उसकी मौत एक्सीडेंट के कारण हुई है। तभी उस जगह नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) जिसे NHAI भी कहा जाता है की एक गाड़ी संख्या JH09 BB 0158 आकर रुकी, उसमें तीन आदमी सवार थे। उनमें से एक सफाई कर्मचारी उतरा और एक टेढ़ी रॉड की सहायता से मरे हुए कुत्ते को घसीटते हुए रोड के किनारे वाले नाले के पास ले गया और नाले में डालने की कोशिश करने लगा। तभी स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी। लोगों ने नाले में डालने से मना किया तो कर्मचारी भड़क गया, कहने लगा गाड़ी में बैठे साहब लोग को बोलिये। वो ही यहां डालने बोले हैं। नाले में डाल देंगे बाहर नहीं फेंक रहें हैं। लेकिन जब एक स्थानीय नागरिक द्वारा उस कर्मचारी का वीडियो बनाया गया तो वह पीछे हटा और वापस NHAI वाली गाड़ी के पास मरे हुए कुत्ते को घसीटते हुए वापस कर्मचारियों के पास ले गया। 

THE NEWS FRAME

थोड़ी ही देर में NHAI वाली गाड़ी संख्या JH09 BB 0158 पर कर्मचारी चढ़ गया और कुत्ते को रॉड से टांग कर रखा हुआ था। एक अन्य कर्मचारी ने गाड़ी को स्टार्ट किया और कुत्ते को घसीटते हुए डिमना की ओर आगे बढ़ गया।

वीडियो देखें – 

Leave a Comment