NH-33 मारुति शोरूम के सामने बंद पड़ी गोदाम में लगी भीषण आग।

THE NEWS FRAME

Breaking : शनिवार 10 दिसंबर, 2022

मानगो NH-33 स्थित मारुति शोरूम के सामने बंद पड़ी गोदाम में लगी भीषण आग। पड़ोस में स्थित श्रीरामचंद्र सिंह कंपलेक्स के लोग भय से बाहर आ गए थे। आग के भय से कांप्लेक्स के लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास सिंह ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड को फोन किया। अभिलंब फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पे काबू पा लिया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमानतः  शॉट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। 

Leave a Comment