प्रतीकात्मक चित्र |
NFT एक आर्टिस्ट के लिए है बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इसके जरिये कोई आर्टिस्ट अपनी डिजिटल कलाकारी ऑनलाइन बेच कर कर पैसे कमा सकता है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से डिजिटल म्यूजिक, पेंटिंग, फ़िल्म, एनिमेशन, गेम्स आदि को सेल के द्वारा बेचा जा सकता है।
NFT आर्टिस्टों के लिए डिजिटल वर्ल्ड लेकर आया है। इस डिजिटल दुनिया में आपका आर्ट लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे या लोगों को आश्चर्यचकित कर दे तो वह NFT की श्रेणी में आ जायेगा।
लेकिन यह NFT प्लेटफार्म है क्या?
नॉन-फंजिबल टोकेन (NFT) डिजिटल प्लेटफार्म पर कार्य करता है। इसे बनाने के लिए पैसे खर्च करने होते हैं। नॉन-फंजिबल टोकेन (NFT) में डिजिटल आर्टवर्क, स्पोर्ट्स कार्ड्स, वर्चुअल एनवयरॉनमेंट, आर्टिस्टिक वीडियो, म्यूजिक आदि को शेयर किया जाता है।
NFT एक प्रकार का आभासी प्लेटफार्म है जो वास्तविक जगत में नहीं है बल्कि यह क्रिप्टोकरंसी की तरह केवल आभासी है। यह एक डिजिटल टोकन के रूप में उपलब्ध होता है।
इस डिजिटल टोकन के एक प्रकार का ऑनरशिप सर्टिफिकेट प्रदान करता है। जिससे कि उस आर्ट की डुप्लीकेसी न हो पाए और आर्ट का वास्तविक मालिक ही उसका ओनर रहे। यह प्लेटफार्म एक प्रकार से कॉपीराइट का अधिकार देता है।
एनएफटी आर्टिस्टों के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म लेकर आया है जिसमें कोई भी आर्टिस्ट अपनी कला को पेश कर सकता है।
आर्ट के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। कब आपका आर्ट किसी के दिल को छू जाए कोई नहीं जानता और उस आर्ट की कीमत करोड़ो में चली जाये।
डिजिटल आर्ट के इस युग में आर्ट के पारखी लोग डिजिटल सर्टिफिकेट दिया करते है जिससे यह तय होता है कि फलां चीज NFT बनने के लायक है या नहीं।
NFT के जरिये बिकी कुछ फेमस डिजिटल आर्ट के बारे में बताते हैं।
1. इस प्लेटफार्म के जरिये एक पेंटिंग 69.3 मिलियन डॉलर में बिकी है जिसे खरीदने वाले एक भारतवंशी है।
भारतीय मूल के विग्नेश सुंदरेशन सिंगापुर में रहते हैं। वे ब्लॉकचेन से जुड़कर अपना व्यवसाय चलाते हैं। ब्लॉकचेन भी डिजिटल दुनिया से जुड़ा है। उन्होंने माइक विंकलमन की एक पेंटिंग 69.3 मिलियन डॉलर में खरीदी। बता दें कि विंकलमन की पेंटिंग बीपल एनएफटी के तौर पर काफी फेमस हुई।
2. अमेरिका के मियामी में रहने वाले एक आर्ट कलेक्टर की जिनका निक नेम पाब्लो है, जिन्होंने 10 सेकेंड के वीडियो को 6.6 मिलियन डॉलर्स यानी 48.42 करोड़ रुपए में बेच दिया। यह वीडियो उन्होंने वर्ष 2020 के अक्टूबर में डिजिटल आर्टिस्ट बीपल (Beeple) से 67 हजार डॉलर्स (49.13 लाख रुपए) में खरीदे थे।
3. ट्विटर के सहसंस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी का एक ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 करोड़) में बेचा गया। आखिर इस ट्वीट में ऐसा क्या था जो इतने रुपये देकर इसे खरीदा गया।
बता दें कि इस ट्वीट की बोली लगाई गई जिसमें लॉगिन ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और एक कद्रदान को डोरसे के ट्वीट में कुछ खास दिखा।
दरअसल, जैक डार्सी ने 15 साल पुराने इस ट्वीट को NFT के तौर पर पेश किया और इस ट्वीट पर NFT का स्टाम्प लगते ही कीमती हो गया।
पढ़ें खास खबर–
इस माह लगने वाला है वर्ष 2021 का पहला चंद्र ग्रहण।
आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।
एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।
कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।