New Year के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में हुआ केक कटिंग जमशेदपुर को देश का सबसे खुशहाल और सुन्दर शहर बनाना है, इसके लिये हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी – श्री चाणक्य चौधरी

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा नववर्ष 2024 के आगमन के शुभ अवसर पर चैम्बर भवन में सोमवार, दिनांक 1 जनवरी, 2024 को संध्या बेला में केक कटिंग समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, पूर्व अध्यक्षगण मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, अशोक भालोटिया एवं अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया एवं सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केक काटकर समारोह की शुरूआत की।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी ने उपस्थित पूर्व अध्यक्षगणों, पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनायें देेेते हुये कहा कि हमें जमशेदपुर को देश की सबसे खुशहाल एवं सुंदर शहर बनाना है।  इसके लिये सुरक्षा और सफाई अति आवश्यक है। टाटा स्टील, जुस्को के साथ मिलकर इसके लिये कार्य कर रही है लेकिन इसमें हम सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। हमें व्यक्तिगत सुरक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा लोग अति आत्मविश्वास के कारण कि हमें कुछ नहीं होगा क्योंकि हमारे साथ ईश्वर है। यह धारणा तो ठीक है लेकिन हमें अपनेआप को भी सुरक्षित रखने को कोशिश स्वयं से करनी होगी।  जमशेदपुर में दुर्घटना का एक कारण पेट्रोल बचाने के लिये लोगों के गलत साईड से गाड़ी चलाना भी है। हमें यह कतई नहीं करना चाहिए।  हमारी सेफ्टी हमारे हाथ में है। उन्होंने रोड में डिवाईडर इसीलिये ही बनाया जाता है कि हम एक दिशा में चलें। 

THE NEWS FRAME

टाटा स्टील जमशेदपुर के रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिये कार्य कर रही है। टीएमएच के समक्ष बच्चों की भीड़भाड़ को देखते हुये रोड की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी। जमशेदपुर के लोगों को क्वालिटी ऑफ लाईफ चाहिए। टाटा स्टील उसके लिये हमेशा प्रयासरत रहा है। इंडस्ट्रीयल टाउन बनने के बाद इसके लिये एक कमिटि बनाई जायेगी जिसमें सभी क्षेत्र से स्टेक होल्डर होंगे ऐसा नहीं होगा कि टाटा स्टील या सरकार जो चाहेगी वह करेगी। इसमें कमिटि के सभी सदस्यों के सुझाव से कार्य होगा।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अतिथि चाणक्य चौधरी, पूर्व अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये उन्हें नव वर्ष की शुभकामनायें दी।  उन्होंने कहा कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से वर्ष 2023 हमसबों के लिये अच्छा रहा आने वाला वर्ष 2024 और अच्छा होगा, हमारा व्यापार, उद्योग तरक्की की राह पर होगा और इसके साथ ही हमारा  शहर, राज्य और पूरा देश तरक्की की राह पर होगा। इसके लिये आने वाले वर्ष में हम सभी को अपने आत्म सुरक्षा की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा और अपने बच्चों, परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करना होगा। अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। आप सभी वोट अवश्य करें यह हमारी जिम्मेदारी है एक अच्छे सरकार के लिये। सरकार ने जमशेदपुर को इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाने की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है। इसके लिये गठित कमिटि में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी और जिले के उपायुक्त  सदस्य के रूप में होंगे जो शहर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा और क्वालिटि ऑफ लाईफ मिल सके इसपर निर्णय लेने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने चैम्बर को आने वाले वर्ष मेें आगे ले जाने के सदस्यों से चैम्बर के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने सदस्यों को संबोधित करते हुये उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हमें बीते वर्ष की ओर ध्यान नहीं देना और आने वाले वर्ष के बारे में सोचना चाहिए।  आनेवाले वर्ष में देश और समाज का विकास होगा और इससे उद्यमी और व्यवसायियों का भी विकास निश्चित रूप से होगा।  

समारोह में पूर्व अध्यक्षगणों ए.के. श्रीवास्तव एवं अशोक भालोटिया ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये नववर्ष की शुभकामनायें दी। समारोह में मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये सभी के लिये नववर्ष मंगलमय होने की कामना की। सचिव भरत मकानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, अनूप शर्मा, मनोज गोयल, सतीश सिंह, आनंद चौधरी, दीपक चेतानी, राजीव अग्रवाल, संजय मिश्रा, कमल मकाती, आशीष अग्रवाल, विवेक तुल्स्यान, दिलीप कांवटिया, हर्ष बाकरेवाल, के अलावा अनूप शर्मा, राजेश अग्रवाल रिंगसिया, अनंत मोहनका, मनीष बंसल, मनोज चेतानी, अमित सरायवाला, चन्द्रकांत जटाकिया, मिनी अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Comment