पार्टी पर परिवारवाद हावी यही है BJP का दोहरा चरित्र – डा.अजय

BJP ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं को दिया धोखा

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह पूर्वी से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने रविवार को BJP पर हमला करते हुए कहा कि विश्व की सबसे पार्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि BJP में परिवारवाद पार्टी पर भारी है. दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाले बताए की रघुवर की बहू पूर्णिमा दास साहू, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा और चंपाई के पूत्र बाबूलाल सोरेन को टिकट देना परिवारवाद के दायरे में आता है या नहीं. BJP में महिला सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण है पार्टी के किसी बड़े नेता की बहु, पत्नी और बेटे को टिकट दिया जाना.

डा.अजय ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि 25 वर्षों में BJP में एक भी ऐसा नहीं हुआ जिसपर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार सके. कहने को तो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है कि इस पार्टी में एक भी नेता नहीं जो अपने दम पर जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी को जीत दिला सके. इससे स्पष्ट है कि पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ झंडा ढ़ोने के लिए ही होते है.

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के निर्देश पर अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नए डीजीपी, अनुराग गुप्ता को हटाया गया

डा. अजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद BJP में बहु,पत्नी औऱ बेटे को टिकट देना परिवादवाद के दायरे में नहीं आता है. BJP कार्यकर्ताओं और जमशेदपुर की जनता को यह समझना होगा कि जिस परिवार ने 25 वर्षों तक शासन किया औऱ आज भी उनकी सोच सिर्फ अपने परिवार तक सीमित है.

25 वर्षों में क्षेत्र की जनता को क्या मिला 

ना पीने को शुद्ध पानी, ना शौचालय और बेहतर शिक्षा के लिए कोई कॉलेज औऱ ना ही कोई नया उद्योग जिसमें लोगों को रोजगार मिल सके. यहां तक की जिसके कारण लोगों ने रघुवर दास को मुख्यमंत्री तक बनाया लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जमशेदपुर का जनता को मालिकाना हक नहीं मिल पाया. इश परिवार ने लोगों को धोखा दिया है. अब जनता को निर्णय करना है.

Leave a Comment