NEET 2024 में सफल छात्र-छात्राओं को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों किया जाएगा सम्मानित

जमशेदपुर: NEET 2024, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पिछले कई वर्षों से नीट के माध्यम से एमबीबीएस एंट्रेंस की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा मोमेंटो देकर प्रशासनिक पदाधिकारियों के हाथों सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी दिनांक 7 अगस्त, बुधवार को आजादनगर थाना के समीप महल इन सभागार में प्रातः 11 बजे नीट 2024 में 650 से 720 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री ऋषभ गर्ग के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: 1.23 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड-तोड़ पैकेज के साथ एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट, देखें विवरण।

इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मी चंद्रवंशी, मेडिकल कॉलेज पलामू के डॉक्टर मतीन अहमद खान, और पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोफेसर द्वारा बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, सचिव मुख्तार आलम खान और मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक नगर ऋषभ गर्ग को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया ताकि वे अपने आशीर्वाद और सम्मान से मेडिकल में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर सकें।

अगर और भी सफल छात्र-छात्राएं जिनके अंक 650 से अधिक हैं और वे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे इस नंबर पर संपर्क करें: 9204384906, 9431184152.

Leave a Comment