कराइकेला के ओटार व आसपास नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंदी का ऐलान।

रिपोटर : जय  कुमार 

बंदगांव/चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के कराइकेला थाना क्षेत्र के ओटार व आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर व बैनर लगाए हैं. इसमें 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़े :कराईकेला जगन्नाथ मंदिर के बड़ा पांडा विजय मिश्रा का निधन।

साथ ही कई स्थानों पर बुकलेट भी छोड़े गए हैं. इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार जवानों के साथ गांव पहुंचकर साटे गए पोस्टर व लगाए गए बैनर व बुकलेट को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर बाघमारा गांव की सलोनी महतो का कुरमाली अल्बम ‘नाचोब मादल ताले’ मचा रहा है धूम।

नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाये जाने के कारण आसपास के क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है. पोस्टर व बैनर में 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने आदि बातें लिखी हुई हैं.

Leave a Comment