विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर नवयुगदल को सम्मानित किया गया।

जमशेदपुर : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के तरफ से एक पुरस्कार वितरण समारोह IPH ऑडिटोरियम नामकुम रांची में सम्पन हुआ । जिसमें गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल को धार्मिक संस्थाओं में झारखंड प्रान्त में सर्वाधिक रक्तदान कराने हेतु झारखण्ड़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तरफ से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया ।

यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच ने रक्तदान शिविर में 153 यूनिट रक्त संग्रह किया।

विश्व

यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में दो सदस्यों के रिक्त पदों पर चुनाव।

इस अवसर पर पुरस्कार लेने हेतु टाटानगर नवयुगदल से रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा,श्री प्रशान्त कालिंदी, श्री कुंवर प्रसाद मालाकार, श्री संतोष श्रीवास्तव और श्री के अमर राजा भाग लिए ।

आपका भाई
दीपक कुमार
मीडिया प्रभारी
नवयुगदल(युवा प्रकोष्ठ)
गयात्री परिवार,टाटानगर

Leave a Comment