रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित वनपाल प्रशिक्षण संस्थान के समीप झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन विभाग के मंत्री श्री दीपक बिरुवा के कर कमलों द्वारा सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी, सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त श्री हरि कुमार केसरी, मझगांव विधायक श्री निरल पूर्ति।
यह भी पढ़े :ग्राम पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ कल्याणकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला।
चक्रधरपुर विधायक श्री सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की मौजूदगी में वन्यप्राणी प्रबंधन योजना मद से निर्मित चाईबासा वन प्रमंडल के प्रकृति व्याख्या केंद्र का लोकार्पण तथा ₹9,86,71,500/- लागत का वन भवन चाईबासा के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
प्रकृति व्याख्या केंद्र के संदर्भ में जानकारी देते हुए चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री कुमार सत्यम के द्वारा बताया गया कि उक्त केंद्र का निर्माण वन प्राणियों के संरक्षण-संवर्धन हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया है।
इस केंद्र में वन्य जीवन के प्रति जानकारी से परिपूर्ण सभागार, सेंट्रल डायरोमा, आधुनिक वीडियो प्रेजेंटेशन थिएटर मौजूद है। इसके अलावे यहां पर ट्राइबल कल्चर व लाइफ से संबंधित जानकारियां भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वन विभाग द्वारा वन, वन्य प्राणी और जलवायु परिवर्तन की दृष्टिकोण से अधिकाधिक कार्य किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के योजनाओं की समीक्षा।
इस हेतु वृहद स्तर पर जनसहभागिता की आवश्यकता है और सहभागिता के लिए जागरूकता एक अहम कड़ी है तथा इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु प्रकृति व्याख्या केंद्र का निर्माण किया गया है।