पश्चिमी सिंहभूम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की बैठक।

जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता श्री अर्णव मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी श्री कालीपद महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री सहजानंद सिंह व अन्य की उपस्थिति में आत्मा शासकीय निकाय तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।

सिंहभूम

बैठक में सर्वप्रथम विगत कार्य योजनाओं की संपुष्टि तदुपरांत वर्तमान कार्य योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में आत्मा तहत इस वित्तीय वर्ष में किसानों का राज्य अंतर्गत एवं राज्य से बाहर या जिला अंतर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, किसान मेला, कृषक पाठशाला आदि के अलावे आत्मा कर्मियों के द्वारा किसानों के बीच विभिन्न तकनीक का प्रचार-प्रसार एवं किसानों के खेतों तक तकनीक को ले जाने से संबंधित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का अनुमोदन किया गया।

यह भी पढ़े:जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक।

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तहत अलग-अलग फसलों जैसे- दलहन, तेलहन और धान के प्रत्यक्षण कार्यक्रम को भी अनुमोदित किया गया। इसके अलावे बैठक में किसानों के बीच उन्नत तकनीक, उन्नत बीज के माध्यम से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने से संबंधित विविध पहलुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

Public help cell number-
06582-256301,
Whatsapp- 9279452375

Leave a Comment