जमशेदपुर : 12वीं में पढ़ने वाली, बॉक्सिंग चैंपियन रिद्धिमा राज ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी जीत दर्ज करते हुए, अपने परिवार और स्कूल का नाम रौशन किया है। यह चैंपियनशिप रांची के विशप वेस्ट बॉयज स्कूल में आयोजित हुई थी, जिसमें 13 राज्यों से करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि रिद्धिमा मानगो, संकोसाई स्थित विजया ग्रीन अर्थ के फ्लैट नंबर 301 में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जमशेदपुर में एक दिवसीय विज्ञान नवाचार शिविर का आयोजन।
रिद्धिमा वर्तमान में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं और सीक्रेट हार्ट स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच कुंदन सर और अपने परिवार को दिया। रिद्धिमा की माताजी, श्रीमती रश्मि राज ने बताया कि रिद्धिमा शुरू से ही बहुत समर्पित और जुझारू रही हैं। वह अपने लक्ष्य के प्रति इतनी प्रतिबद्ध हैं कि अक्सर रात में सबके सोने के बाद और सुबह सबके उठने से पहले भी अपना अभ्यास करती रहती हैं।
आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिद्धिमा के परिवार के सदस्य, मम्मी रश्मि राज, पिता रामानुज पांडे, सतीश पांडे, रिश्ता राज, अनुराधा उपाध्याय, रीमा पांडे, ममता ओझा, राकेश कुमार ओझा, विवेक पांडे, और आशा सिंह उपस्थित थे।
वीडियो देखें :