सैनी समाज के प्रधान पद से चुनाव लड़ रहे नत्थू राम सैनी का किया स्वागत।

जमशेदपुर : तिजारा सैनी समाज के प्रधान पद से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नाथूराम सैनी का आज पद्मावती धाम के महाराज श्री सौरभ सेन भट्टाचार्य ने माला व दुपट्टा उढा कर स्वागत सत्कार किया।

यह भी पढ़े :माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड 16 जून को जिलावासियों को देंगे योजनाओं की सौगात, गांधी मैदान, मानगो में कार्यक्रम प्रस्तावित

समाज

इस अवसर पर प्रधान पद के प्रत्याशी नत्थू राम सैनी सहित प्रधान रतनलाल सैनी, पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी, पार्षद मनोज सैनी, कामरेड मानसिंह सैनी, प्रीतम सैनी, सुगन चंद सैनी, रामनिवास सैनी, राम किशोर सैनी, निर्भय सैनी, हरि सिंह सैनी शाहिद अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :विश्व रक्तदान दिवस पर भिवाड़ी में लगा रक्तदान शिविर 108 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

इस अवसर पर महाराज श्री सौरभ सेन भट्टाचार्य ने सभी आगंतुकों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Comment