मुरली पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन, गांव के अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने रंगों की छटा बिखेरी।

जमशेदपुर : आज दिनांक 21.03.2024 (बृहस्पतिवार) को मुरली पब्लिक स्कूल, गालूडीह, घाटशिला के प्रांगण में अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मेंआसपास के सभी गांव के अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

उद्देश्य :-

1 अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को हमारी संस्कृति तथा त्योहारों के बारे में बताना।
2. अभिभावकों को मुरलीपारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज तथा स्कूल के बारे में बताना ।
3. कॉलेज में होने वाले कोर्स के बारे में बताना।
4. नए सेशन के बारे में बताना तथा शिक्षकों का परिचय ।

बैठक की मुख्य बातें:-

1. बैठक में अभिभावक सोना मनी मुर्मू ने अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए बताया कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती है ;
और वह बहुत खुश है कि इस तरह का एक संस्थान उनके गांव में खुला है।

2. अभिभावक कल्पना मांडी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस संस्थान के खुलने से ,यहां आस-पास के गांव के कमजोर तबके के लोगो को रोजगार भी मिल रहा है ; जिसके कारण उनका कुछ सहयोग भी हो रहा है।

3. इस समारोह में उपस्थित बच्चों के बीच में मुरली पब्लिक स्कूल की तरफ से , स्कूल बैग का मुफ्त में वितरण किया गया। और साथ में यह भी बताया गया कि अगले 2 महीने में ,जितने भी बच्चे स्कूल में एडमिशन लेंगे ; उन्हें भी मुरली पब्लिक स्कूल की तरफ से बैग मुफ्त में दिया जाएगा।

4. छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों के बीच में भी किताब का वितरण किया गया।
इस समारोह को सफलीभूत करने में श्रीमती नमिता बेरा , श्रीमती प्रियंका तिवारी, श्रीमती मिताली नामता, श्रीमती टीना देवी, मोलिना नायक, जूली नायक, अरविंद कुमार, चमन कुमार , आरती कुमारी, निशा कुमारी का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज के अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

यह भी पढ़ें : मुरली पब्लिक स्कूल बागुनहातु में वार्षिक परीक्षा परिणाम में शामिल बच्चों की सूची जारी ।

Leave a Comment