चक्रधरपुर में शांतिपूर्वक मुहर्रम का जुलूस हुआ संपन्न।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर  : बुधवार को चक्रधरपुर में मुहर्रम मनाया गया. बुधवार की अहले सुबह विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इसके बाद शाम अखाड़ा जुलूस निकला. अखाड़ा जुलूस बंगलाटांड, दंदासाई, ग्वाला पट्टी, चांदमारी , वार्ड नं 10, पापड़हाता समेत करीब 11 लाइसेंसी अखाड़ा के अलावा अन्य मुहल्लों से भी अखाड़ा जुलूस निकाला गया.

यह भी पढ़े :मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजा राम गुप्ता को रौनियार वैश्य संघ (गुप्ता समाज) ने किया सम्मानित।

सभी अखाड़ा पवन चौक में एकत्र हुए एवं पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया. कई अखाड़ा की ओर से झांकिया निकाली गई. मुर्हरम जुलूस में शामिल धार्मिक झंडे लहराते हुए या अली, या हुसैन के नारे लगा रहे थे. संवेदनशील जुलूस मार्गों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे. बंद रेलवे फाटक के समीप प्रशासन की ओर से मंच बनाया गया था.

चक्रधरपुर

हालांकि पूर्व की तरह कोई अखाड़ा जुलूस फाटक के समीप नहीं गया. वहीं एसडीओ रीना हांसदा व अन्य प्रशासन के अधिकारी जुलूस का इंतजार करते रहे. जबकि कई आखाड़ा जुलूस कमेटी पवन चौक में ही करतबबाजी के बाद लौट गई. इमामबाड़ों में नियाज फातिहा का आयोजन हुआ और तर्बरूख वितरित किये गये.

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने की शिक्षा विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक, पी.डी आई.टी.डी.ए, शिक्षा विभागीय पदाधिकारी रहे मौजूद।

सेंट्रल अखाड़ा कमेटी की ओर से सभी अखाड़ा के खलीफाओं को सम्मानित किया गया. वहीं पवन चौक पर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव भी मौजूद थे. जुलूस को लेकर एसडीओ रीना हांसदा, एसडीपीओ पारस राणा, सीओ सह बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, थाना प्रभारी राजीव रंजन समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद रहे. चक्रधरपुर थाना में बनाये गये कंट्रोल रूप में सीसीटीवी कैमरे से जुलूस की निगरानी रखी गई. शांतिपूर्वक मुहर्रम का जुलूस संपन्न होने पर अंजुमन इस्लामिया, अनुमंडल प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों ने अखाड़ा समितियों को बधाई दी.

Leave a Comment