MSME रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा। ₹1999 की अवैध वसूली। हो जाये सावधान! सरकारी वेबसाइटों का हो रहा दुरूपयोग।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 09 अप्रैल, 2022

केंद्र सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है। लेकिन इसमें सेंध लगाने के लिए जगह-जगह साईबर क्रिमिनल बैठे हुए हैं। जरा सी असावधानी हुई कि आपका सारा कारोबार और पैसा डूब जाएगा।

इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार जमशेदपुर के एक उद्यमी हुए है। अपना नाम गुप्त रखने पर उन्होंने बताया कि एक व्यवसाय आरम्भ करने के लिए उन्होंने घर बैठे MSME की सरकारी वेबसाइट की तलाश की। सर्च करने पर उन्हें MSME का सरकारी साइट मिल गया। उन्होंने फार्म भरने के लिए सारी प्रक्रिया फॉलो की अंत में 1999 रुपये का चालान आया जिसे आवश्यक समझ कर उन्होंने रोजर पे द्वारा भुगतान भी कर दिया।
अपने एक मित्र से बातचीत के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि MSME पर रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है और उन्होंने किसी गलत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके हैं।
उस वेबसाइट पर दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर जब उन्होंने इसे गलत तरीका बताया और रुपये वापस करने को कहा तो उस जालसाज ने तर्क वितर्क करना आरंभ कर दिया। और रुपये वापस न करने की धमकी दी।
THE NEWS FRAME
बता दें कि MSME के नाम से एक फर्जी वेबसाइट पकड़ में आई है जिसका वेबसाइट लिंक है –
और उस जालसाज का मोबाइल नंबर है-

इस संस्था से जुड़े व्यक्ति/लोग इस वेबसाइट के द्वारा न जाने कितने भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना कर उन्हें लूटते हैं। और इनका काम धडल्ले से चल भी रहा है। अबतक इसपर सरकार की नजर नहीं गई है जो आये दिन विदेशी ऐप और वेबसाइटों को बंद कर रही है। अब देखना है कि सरकार इन जैसे जालसाज लोगों के खिलाफ क्या कड़े कदम उठाती है।

बता दें कि सरकार की सबसे महत्वपूर्ण संस्था माइक्रो, स्माल एण्ड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के नाम से जाना जाता है के साथ तथाकथित कुछ लोग/संस्थाएं अवैध रूप से गलत वेबसाइटों का निर्माण कर अवैध वसूली कर रहें हैं। MSME में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है और इसपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अन्य किसी भी तरह का शुल्क सरकार ने निर्धारित नहीं किया है। यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्था ऐसा करता है तो वह गलत है।

Leave a Comment