Connect with us

TNF News

मां बम्लेश्वरी युवा संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने पर कुणाल सारंगी ने 75 यूनिट रक्त दान किया।

Published

on

Mother participated in the blood donation camp organized by Bamleshwari Youth Organization.

जमशेदपुर | जुगसलाई आर पी पटेल स्कूल में स्वर्गीय शिव कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर मां बम्लेश्वरी युवा संस्था द्वारा चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद, पूर्व विधायक और भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल सारंगी और स्वर्गीय शिव कुमार सिंह के पिता श्री शीला नाथ सिंह द्वारा रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिए गए। इस मौके पर कुल 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस कार्यक्रम में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह बहुत ऊंचा था। कुणाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से मुक्त रखने में रक्तदान का महत्वपूर्ण योगदान है।

इसे भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू पर चलने वाला भ्रष्टाचारी और इनोवा पर चलने वाला गैर-भ्रष्टाचारी कैसे हो सकता है रघुवर सरकार में 35 भ्रष्टाचार के मामले थे, हेमंत सरकार में मात्र तीन, ईडी दोनों से पूछताछ करे

इसलिए, अधिक से अधिक युवाओं में रक्तदान के प्रति आकर्षण बढ़ना चाहिए, ताकि एक समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। परिवार के अन्य सदस्य राजेश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सूरज प्रताप सिंह, विक्रम प्रताप सिंह भी शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, राजन मिश्रा, प्रवीण प्रसाद आदि शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मां बम्लेश्वरी युवा संस्था के श्याम साहू, संजय साहू, पप्पू कुमार, टिंकू यादव, राहुल अग्रवाल, मनोज यादव, राजा वर्मा, सोनू साहू, वीरू यादव, सनी यादव, रीमा यादव, गंगाराम यादव, केशव साहू, अलीशा कुमारी साहू, रीमा देवी, गुड़िया साहू आदि का योगदान था।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *