Mobile की दुनिया में अबतक का जबरजस्त ऑफर। Oppo ने किया ई-स्टोर प्लेटफॉर्म की ग्रैंड ओपनिंग, दे रहा है बम्पर डिस्काउंट, जाने ऑफर का अंतिम दिन।

THE NEWS FRAME

जी हां दोस्तों, सही सुना आपने Mobile की दुनिया में अबतक का जबरजस्त ऑफर। वह भी हैवी डिस्काउंट के साथ। 


बता दें कि 10 मई 2021 को Oppo ने अपने ई-स्टोर प्लेटफॉर्म की ओपनिंग कर दी है। इस खुशी के मौके पर Oppo मोबाइल अपने कस्टमर को बम्पर डिस्काउंट दे रहा है, जिसका लाभ 17 मई तक लिया जा सकता है। यदि आप भी मोबाइल के दीवाने है या नया मोबाइल लेना चाहते है तो यह ऑफर बिल्कुल आपके लिए ही है। 

61% के साथ 41990 रुपये का मोबाईल 15999 रुपये में खरीदे यानी बिग बॉस डिस्काउंट।

THE NEWS FRAME

Oppo के इस ई-स्टोर प्लेटफॉर्म पर आपको कई शानदार ऑफर और डील्स मिलेंगे। Oppo का कहना है कि ई-स्टोर पर 11 मई से 17 मई के बीच शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को बेहतरीन डिस्काउंट दिया जाएगा। मोबाइल के अलावा Oppo के इयरबड, रिस्ट वॉच, पावर बैंक, हेड फोन, चार्जर और अन्य एक्सेसरिज हैवी डिस्काउंट में ले सकते हैं।


खास ऑफर Oppo के निम्न सेट्स पर उपलब्ध है जिनमें A5 2020, A5s, F11, F15, Oppo Reno 10x Zoom शामिल है। वहीं कॉम्बिनेशन ऑफर में Reno 5 Pro + W31, F190+W 31, Oppo A15s + W11 और Oppo F17 Pro + W11 के साथ खरीदने पर 1,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जा रहा है।


यही नहीं इसके अलावा इस स्टोर से कस्टमर को नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिल रहा है।  वहीं यदि आपके पास HDFC, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, कोटक महिंद्रा या बजाज फाइनेंस का कार्ड है तो आप इसका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।साथ ही HDFC, कोटक महिंद्रा अथवा स्टैंडर्ड चार्टर्ड के डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से खरीदारी करने पर कस्टमर्स को 10 % इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।


Oppo के इस साईट पर 1 रुपये वाली फ्लैश डील भी चल रही है जिसमें Oppo W31, Oppo W11 और Oppo Band Style जैसे वियरेबल आइटम्स के साथ Oppo F19 Pro+ हैंडसेट पर भी है।


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी पसंदीदा Oppo फोन को परचेज़ कर सकते हैं।

https://www.oppo.com/in/store

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना मरीज ब्लैक फंगस इंफेक्शन से बचे। ICMR ने जारी की एडवाइजरी।

जैसा हम खाते हैं, वैसा ही आचरण भी बनाते हैं।

वज्रासन-2 के नियमित अभ्यास से पुरुषों में सेक्स संबंधित शिकायतें दूर होती है।

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

Leave a Comment