TNF News
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की विकास योजनाओं का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के कराईकेला एवं नकटी गांवों में रविवार को करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क, गार्डवाल एवं पुलिया निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुखराम उरांव उपस्थित रहे।
विधायक ने नकटी में सड़क निर्माण तथा कराईकेला पंचायत के आहार बांध पर गार्डवाल एवं पुलिया निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ये तीनों परियोजनाएं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित की जाएंगी।
Read More : नोवामुंडी में झामुमो श्रमिक संघ कमिटी को लेकर हुई अहम बैठक
इस मौके पर विधायक उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं और ग्रामीणों की मांगों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बंदगांव प्रखंड में और भी कई विकास योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन और मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सकेंगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, प्रमुख पीटर घनश्याम तियु समेत कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी।