Connect with us

झारखंड

पूर्व सैनिकों की कैंटीन सुविधा बहाल कराने में सहयोग पर विधायक सरयू राय को किया गया सम्मानित

Published

on

THE NEWS FRAME

📍 जमशेदपुर, 2 मई 2025 – पूर्व सैनिकों की कैंटीन सुविधा फिर से शुरू कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए पूर्वी जमशेदपुर के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय को पूर्व सैनिकों ने किया 🎖️ सम्मानित

🚫 गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2025 से राज्यभर के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए सेना की कैंटीन में मिलने वाली शराब (लिकर) की सुविधा बंद हो गई थी। इसका कारण राज्य सरकार की ओर से वैट छूट के पत्र पर साइन न होना था। इससे पूर्व सैनिक समुदाय परेशान था और उन्हें लंबे समय तक इस सुविधा से वंचित रहना पड़ा।

पूर्व सैनिकों की ओर से 15 अप्रैल को श्री सरयू राय को इस समस्या की जानकारी एक संदेश के माध्यम से दी गई। जमशेदपुर लौटने के बाद विधायक राय ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित विभाग के सचिव से बातचीत की और बार-बार आग्रह किया कि कैंटीन सुविधा पुनः बहाल की जाए।

उनके निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप 28 अप्रैल को वैट छूट से संबंधित पत्र पर हस्ताक्षर किए गए और 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होते ही कैंटीन सुविधा दोबारा शुरू हो गई। इसके बाद चाईबासा, सरायकेला, उड़ीसा और पूर्वी सिंहभूम के हजारों पूर्व सैनिकों ने राहत की सांस ली और कैंटीन से सामान लेना शुरू कर दिया।

Read More :  पति के सामने नर्तकी से गैंगरेप: दानापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार

हालांकि इस मुद्दे पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव, और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने भी अपने स्तर से प्रयास किए, लेकिन वास्तविक सफलता विधायक सरयू राय के प्रयासों से ही मिली।

इस सहयोग के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सरयू राय के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल में सेना, वायुसेना और नौसेना से सेवानिवृत्त सैनिक शामिल थे।

👥  सम्मानित करने वाले प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में शामिल थे:

  • सुशील कुमार सिंह
  • राजीव रंजन
  • दिनेश सिंह
  • डॉ. कमल शुक्ला
  • मिथिलेश सिंह
  • सतनाम सिंह
  • अशोक कुमार श्रीवास्तव
    शामिल रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सैनिकों ने कहा कि श्री राय ने बिना किसी राजनीतिक प्रचार के, सिर्फ संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से काम किया, जो अनुकरणीय है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *