झारखंड
विधायक प्रतिनिधि ने बुढ़ीगोड़ा स्कूल परिसर में भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा हाई स्कूल परिसर में भवन निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया मेलानी बोदरा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया।
इस मौके पर गांव के दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भवन का निर्माण एनआईपी विभाग से होगा। जिसकी कुल लागत 55 लाख 53 हजार रुपये हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से विकास कार्य तेजी से किया जा रहा हैं।
विधानसभा क्षेत्र में जो भी सड़कें जर्जर हैं उनका निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही किसानों के हीत में सिंचाई नाला तथा जर्जर स्कूल भवनों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ीगोड़ा स्कूल में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां भवन की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को बैठने में काफी परेशानी होती हैं। लेकिन भवन के बनने से यहां के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगा।
मौके पर सुरेश पान, दिउरी लक्खी राम मुंडारी, संजीत विश्वकर्मा, वीर सिंह बोदरा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल बोदरा, शिक्षक गौतम घोष आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे।