मिथिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।

जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर द्वारा विधापति परिसर (गोलमुरी) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक माननीय श्री सरयू राय जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के प्रख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. एन. झा और सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा मुख्य अस्पताल के विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. जीवेश मलिक जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दोनों डॉक्टरों ने रक्तदान के महत्व और इसके उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि एक बार रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। मुख्य अतिथि विधायक श्री सरयू राय ने रक्तदान शिविर के संयोजक श्री आकाश मिश्रा, पंडित बिपिन झा, श्री शिवचंद्र झा और श्री अनिल झा को पाग एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने संस्था को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : दसवां साई महोत्सव भव्यता पूर्ण संपन्न, मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने की शिरकत।

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार झा ने किया और स्वागत भाषण परिषद के अध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर ने दिया। इस अवसर पर श्री आनंद बिहारी दुबे, श्री विजय खाॅ और शहर एवं मिथिला समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

परिषद के महासचिव श्री धर्मेश कुमार झा ने अपनी कार्यकारिणी और समस्त रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। शिविर में कुल 137 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवचंद्र झा ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर परिषद के सभी कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव भी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर का यह आयोजन सामाजिक समर्पण और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Leave a Comment