मिशन भारत ने गोलमुरी शहीद स्मारक पर मनाया कारगिल विजय दिवस।

जमशेदपुर :  मिशन भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी एवं झारखंड टीम के द्वारा और पूर्व सैनिक टीम को साथ में लेकर “कारगिल विजय दिवस” गोलमुरी शहीद स्मारक स्थल पर मनाया गया।

मिशन

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी बोले हमारा संगठन हर साल भाती इस साल भी कारगिल विजय दिवस पूर्व सैनिक टीम को साथ में लेकर पुष्प माला पहनाकर और मोमबत्ती जलाकर भारतीय सेना टीम को सैल्यूट एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए गए।

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस पर सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने ‘ऑपरेशन विजय’ के युद्धवीरों को सम्मानित कर जताई कृतज्ञता।

इस कार्यक्रम में देबाशिश चंद्र, अप्पा राव, राजेश साहू, विनय जी, विजय जी एबी पूर्व सैनिक टीम के मेंबर्स एवं उनके परिवार सामिल होकर सफल बनाने में मदद किए, सभी को तहदिल से शुक्रिया एवं शुभकामनाएं।

Leave a Comment