Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

THE NEWS FRAME

अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) 14 जुलाई से 29 जुलाई तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसका नाम दिया गया है ‘मिशन इक्विटी (Mission equity)’

नासा ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। जिसमें उसने लिखा है – “नासा के मिशन इक्विटी में भाग लें, जो नासा के कार्यक्रमों, अनुबंधों और अनुदानों में नस्लीय इक्विटी को आगे बढ़ाने और अयोग्य समुदायों के लिए समर्थन की पहल है।”

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पूरे विश्व को धर्म, जाती, समुदाय एवं नस्ल की भावनाओं से मुक्त करते हुए एक धागे में पिरोने जैसा है। जहां पूरा विश्व एक परिवार की तरह इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और इसमें भाग ले।

मिशन इक्विटी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी नासा के वेबसाइट पर उपलब्ध है। आइये हम इसके कुछ मुख्य बिंदुओं पर नजर डालते हैं। ये सभी कार्यक्रम यूएस के समयानुसार टीवी चैनलों पर लाइव प्रकाशित किये जायेंगे। जिसमें भविष्य में होने वाले Experiments को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

14 जुलाई, 2021 दिन बुधवार समय 11:45 पूर्वाह्न – आईएसएस अभियान 65 शैक्षिक कार्यक्रम साराटोगा, जिसमें चिल्ड्रन म्यूजियम ऑफ साराटोगा के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर और ईएसए के थॉमस पेस्केट उपस्थित हो कर अपने अनुभव साझा करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे – नासा के प्रशासक (Administrator) बिल नेल्सन और लेखक जेफ शेसोल ने जॉन ग्लेन के जीवन पर चर्चा करेंगे।

20 जुलाई, 2021 दिन मंगलवार समय दोपहर 12:40 बजे स्थान सैन डिएगो – स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी और नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर, ISS अभियान 65 को लेकर साक्षात्कार एवं चर्चा चलेगी।

21 जुलाई, 2021 दिन बुधवार, समय 10:30 पूर्वाह्न स्थान कजाकिस्तान – कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए “नौका” बहुउद्देशीय प्रयोगशाला मॉड्यूल (Nauka” Multipurpose Laboratory Module) के प्रक्षेपण का लाइव कवरेज।

22 जुलाई, 2021 दिन गुरुवार, समय 11:10 पूर्वाह्न – ISS अभियान 65 इन-फ्लाइट इवेंट जिसके तहत रयान वर्ल्ड यूट्यूब चैनल और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सए) के साथ  आईएसएस कमांडर अकी होशाइड और नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैकआर्थर अनुभवों और भविष्य के कर्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। वहीँ दोपहर 12:45 बजे फ्रांस ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) के साथ आईएसएस अभियान 65 इन-फ्लाइट इवेंट के तहत TV 24 और ईएसए अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट के साथ एक चर्चा होगी।

23 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार, समय 8:45 पूर्वाह्न पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से आईएसएस प्रगति 77 कार्गो क्राफ्ट और पीर डॉकिंग कम्पार्टमेंट के अनडॉकिंग का लाइव कवरेज दिखाया जाएगा।

26 जुलाई, 2021 को दिन सोमवार, स्थान बुल्गारिया, TBD आईएसएस अभियान 65 सोफिया के तहत बुल्गारिया अमेरिकी दूतावास में नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वंदे हेई और ईएसए के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट के द्वारा छात्रों के साथ शैक्षिक कार्यक्रम की प्रस्तुति।

28 जुलाई, 2021 दिन बुधवार स्थान टेक्सास TBD – आईएसएस अभियान 65 सैन एंटोनियो, टेक्सास में WEX फाउंडेशन के साथ शैक्षिक कार्यक्रम। जिसमें NASA के अंतरिक्ष यात्री शेन किम्ब्रू, मेगन मैकआर्थर और ESA के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट शामिल होंगे।

29 जुलाई, 2021 दिन गुरुवार समय 8:30 पूर्वाह्न – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए “नौका” बहुउद्देशीय रसद मॉड्यूल के डॉकिंग का कवरेज प्रस्तुत किया जाएगा।

यह सभी कार्यक्रम शैक्षिक कार्यक्रम हैं जिनका लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

LIVE NOW: Administrator @SenBillNelson and senior officials want to hear from you! Take part in NASA’s Mission Equity, an initiative to advance racial equity and support for underserved communities in NASA programs, contracts, and grants.

Tune in: https://t.co/z1RgZwQkWS pic.twitter.com/lsYhdswD2e

— NASA (@NASA) July 13, 2021

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

 

Leave a Comment