मिंटू पासवान ने जमा किया नामांकन पत्र

झारखण्ड: रांची लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नामांकन के पहले दिन, एस यू सी आई (सी) के उम्मीदवार मिंटू पासवान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। तय समय के हिसाब से दिन के लगभग 1:30 बजे, मिंटू पासवान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नामांकन के दस्तावेज सुपुर्द किए और अधिकारियों ने उनको स्वीकार कर लिया।

मिंटू पासवान ने लंबे समय से जनजीवन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आंदोलन रत रहे हैं। उनका अग्रणी योगदान एच ई सी की संकट में, जब बहुत से मजदूरों को छंटनी की जा रही थी, दिखाई दिया। उन्होंने ‘बस्ती बचाव संघर्ष समिति’ के बैनर तले सशक्त जन आंदोलन का नेतृत्व किया और विभिन्न बस्तियों को बचाने का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें: 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर मोटरसाइकल रैली।

मिंटू पासवान ने अपने छात्र जीवन से ही आम लोगों के साथ रहने वाले होते हुए जनता की सही आवाज का प्रतिनिधित्व किया है। उनका मकसद है कि वह लोकसभा में जनता के मुद्दों को उठाएं और समाधान ढूंढें।

एस यू सी आई (सी) ने झारखंड में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है, जो जनता की सही आवाज को पार्टी की संस्थाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे। वे भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ एक विकल्पिक रास्ता चुने हैं, क्योंकि पार्टी का मत है कि दोनों ही पार्टियाँ देश के पूंजीपतियों के हित में ही काम करती रहेंगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सच्चे जनप्रतिनिधियों को समर्थन दें और उन्हें हर सीट पर जीताने में मदद करें।

Leave a Comment